Wikipedia

खोज नतीजे

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 जुलाई 2018

गौब्रांड हत्यारो के विरोध में



यह जंगल है या बस्ती
जहां जिंदगी इतनी सस्ती
है  एक अजब सन्नाटा
घूम रही है एक गौ माता
की थाम ले कोई रस्सी।
बेटे हैं घात लगाए
दम -शम की बात लगाए
शाम भेद की नीति अपनाए।
कि थाम ले कोई रस्सी
या फिर यूं ही दिख जाए
फिर हम हैं शोर मचाएं
कि यह करता गौ कट्टी
हमने है गौ खिदमत की।
हमने उसको डंडों से मारा
जब तक ना मर गया वो बेचारा
ना अपना है कुछ बिगड़ा
भले ही खुल गई पोल पट्टी।
हम गौ ब्रांड हत्यारे
सत्ता के बड़े ही प्यारे
प्रधान सेवक हमको धिक्कारे
उपप्रधान हमको पुचकारे
मत घबरा हम साथ तेरे हैं प्यारे
वोह बस करता है नौटंकी।
यह धंधा बड़ा है गन्दा
पर मिलता खूब है चन्दा
और मिलती है बख़्शिश भी।
कौन है देने वाला!
मत पूछो है हिस्सेदारी किस किसकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंतिम पत्र

 प्रियतमा,          उम्मीद है तुम खैरियत से होंगी। मैं आज भी तुम्हारे बैचेन और उदास हूं। और अपने बाते लम्हात याद कर रहा हूं। मैं यह तो नहीं ...

tahlka